संभ्रातजनों ने पुलिस कर्मियों को फूल-मालाओं से लादा*
सम्मान पाकर भावुक हुए पुलिस कर्मी:कहा अधिकारियों के निर्देश व जनता की सेवा ही मेरा धर्म है
समाचार संपादक-घनश्याम सिंह
औरैया:परिवार से दूर और हथेली पर जान रख कर दिनरात जनता की "कोरोना" से रक्षा व अपराधियों से सुरक्षा कर रहे जिले के पुलिस कर्मियों को संभ्रांतजनों ने अम्बेडकर जयंती पर सम्मानित किया।।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेला के संभ्रांतजनों ने थाना प्रभारी बृजेश कुमार भार्गव दिबियापुर को मय पुलिस बल के थाने में मौजूद पुलिस
कर्मियों को अंबेडकर जयंती के अवसर पर एवं कोरोनावायरस के चलते थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं गरीबों असहायों की मदद करने को लेकर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया,इस मौके पर स्वागत से भावुक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने कहा कि जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में आप सबकी सेवा करना हमारा दायित्व है,उन्होंने कहा कि आप सब लोग समाज की रक्षा के लिए मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा लागू किये गए लॉक डाउन का पूरी तौर पर पालन करें,इसी तरह थाना प्रभारी दिबियापुर बिनोद कुमार शुक्ला को मय पुलिस बल के संभ्रांत व्यक्तियों एवं पुलिस पेंशनरों द्वारा फूल-मालाओं से लाद कर स्वागत किया गया,इस मौके पर दिबियापुर थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सबकी रक्षा-सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं,आप लोग अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें,
इसी क्रम में बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर चौकी इंचार्ज हेमन्त व उनके सहयोगियों का बेहतर जनसेवा के लिए व्यापारियों व नगर वासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर सम्मान किया,स्वागत करने वालों में
याकूबपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, बाबूराम वर्मा,डॉ सलीम,
गया प्रसाद गुप्ता, सर्वेश स्वर्णकार, राम शंकरवर्मा, रामनारायण दोहरे ,रमेश सैनी ,विनोद गुप्ता ,संतोष शर्मा, पिंटू गुप्ता, राम औतार गुप्ता, भोले दीक्षित, चंद्रमोहन स्वर्णकार, अंशू स्वर्णकार आदि थे,इस मौके पर उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार ने कहा कि आप-सब लोग ही हमारा परिवार हैं,जब आपका सहयोग सम्मान मिलता है तो हमें अपना कर्तव्य निभाने में प्रोत्साहन मिलता है।।
फ़ोटो:03 संभ्रांतजनों द्वारा सम्मानित किए जा रहे पुलिस कर्मी
*पुलिस कर्मियों का तिलक कर किया स्वागत*
दिबियापुर (औरैया) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार के निर्देशों को पालन कराने वाली पुलिस का नगर में सम्मान किया गया । लोगों ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों का रोचना कर माला पहनाकर आरती उतारी गई व लम्बी उम्र की कामना की ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर के राणा नगर व लोहिया नगर में दिबियापुर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल, कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र कुमार सिंह, मूलेन्द्र सिंह चौहान, निर्भय चन्द्र, मुहम्मद शाकिर सहित समस्त स्टाफ़ को माथे पर तिलक कर व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लोगों ने आरती उतार कर पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की तथा लंबी उम्र की कामना की । राणा नगर में स्वागत करने वालों में हरिओम बाजपेई, पूर्व सभासद अजय पोरवाल, सभासद प्रतिनिधि राम अवतार बाथम, अपना दल के जिला सदस्यता प्रभारी रवि पाल, भाजयुमो नेता रवि तिवारी, गोपाल पोरवाल व शुभम पोरवाल आदि मौजूद रहे । सभासद प्रतिनिधि राम अवतार बाथम ने थानाध्यक्ष को ग्लब्स भेंट किये ।
वही लोहियानगर में धर्मेंद्र सिंह ने थाना प्रभारी व पूरी टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know