Top News

रिश्ते में आशिक मिजाज भांजे ने मामी को प्रेम जाल में फंसा .…...आगे पड़कर रह जाएंगे आप दंग देखे क्या हुआ फिर........

उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कानपुर देहात

तहसील क्षेत्र रसूलाबाद के मनयोरापुर  गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शतीश पुत्र जियालाल निवासी विरूहुन मनयोरापुर खाना खाने के बाद में अपने चारपाई पर सो रहा था उसी समय रिश्ते में उसका भांजा सूरज 24 वर्ष रात को चुपचाप तरीके से घर में आकर के मामी से मिला तदुपरांत सोते हुए सतीश के ऊपर ताबड़तोड़  हमले करना शुरू कर दिया जिससे उसके शरीर सर व हाथों पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे घबराकर वह चिल्लाया और  अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन दो-तीन लोगों के होने की वजह से वह अपने आपको को बचाने में असमर्थ रहा जिससे उसके हाथ में भी छोटे आई इसके बाद में उसने चिल्लाना बन्द नहीं  किया जिससे सतीश की आवाज सुनकर के वहीं भाग कर परिजन  देखा तो सतीश चार पाई पर तड़फ रहा था परिजनों ने सूरज  को पकड़कर पुलिस के हवाले किया ग्रामीणों के मुताबिक सूरज अपने रिश्ते में मामी के साथ में कई दिनों से अवैध प्रेम संबंध बनाए हुए था जिसको लेकर के मामा सतीश ने देखा तो उसको समझाने का प्रयास किया शायद यह बात उस को नागवार गुजरी और उसने अपने मामी के साथ मिलकर उसको रास्ते से हटाने का प्रयास किया घायल सतीश को आनन-फानन में परिजन सीएससी अस्पताल रसूलाबाद ले आये जहां पर उसका विधिक उपचार किया जा रहा तो वही युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने