Top News

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने वितरित किये लंच पैकेट

रिप्रोर्ट :धर्मेन्द्र यादव  UP News 21 कंचौसी (औरैया )
कंचौसी :/भाग्यनगर  ब्लॉक के कंचौसी गांव  में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्रारा  निर्धन परिवारों में लंच पैकेट  का वितरण किया गया।सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखकर गांव के नागरिकों को करीब एक मीटर की दूरी बनाकर लाइन से लंच पैकेट  वितरित किये गए ।

 पैकेट पाकर भूंखे परिवारों के चेहरे खिल उठे।बताते चले कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए चल रहे लॉक डाऊन में कंचौसी गांव  में निर्धन  परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया।अधिकतर सभी परिवार बाहर रहकर मजदूरी करके  परिवारों का भरण पोषण करते है।लॉक डाऊन के कारण सभी घरो में वापस लौट आये इसी के चलते इनके परिवारों में भोजन की कमी हो गई।
लंच पैकेट वितरण के समय बीनू शुक्ला, संतोष शुक्ला , जगमोहन सिंह ,राकेश सिंह के  अलावा चौकी इंचार्ज रामप्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने