दिबियापुर
कोरोना वायरस के कहर ने पूरे भारत देश के लोगों को उनके घरों में कैद कर दिया है. इस वायरस का प्रकोप इतना ज्यादा है कि इस वायरस से बड़े- बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे भी नहीं बच पाए हैं. पूरे देश में लॉकडाउन है.इस भयंकर महामारी के चलते माहौल कुछ ऐसा है कि बच्चों को बाहर घुमाने भी नहीं ले जाया जा सकता और ना ही उन्हें खेलने के लिए घर से बाहर निकलने दिया जा सकता है. जहां दूसरी तरफ बच्चे स्कूल में जाकर मनोरंजक चीजें करते थे उसमें उनका आधा दिन तो यूं ही बीत जाता था और कुछ समय होमवर्क करते हुए गुजर जाता था.
लेकिन अब महामारी के चलते स्कूलों को भी बंद करा दिया गया है और इस बात का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि कब इस महामारी का प्रकोप कम होगा और कब से स्कूल शुरू किए जाएंगे.
ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल उन माताओं के लिए बढ़ गई हैं जिनके बच्चे छोटे हैं और घर पर रहकर बहुत ज्यादा बोर हो चुके हैं. आज हम ऐसी ही महिलाओं की परेशानी को दूर करने के कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनको अपना नहीं से आप अपने बच्चे को व्यस्त भी रख सकते हैं और उन्हें एक मनोरंजक समय भी दे सकती हैं.
*पेंटिंग*:- स्कूल के दौरान अक्सर बच्चों को पेंटिंग जैसी चीज़े करने का समय नहीं मिल पाता है. लेकिन, अब यह कुछ खाली समय ऐसा है जिस दौरान बच्चे आसानी से पेंटिंग करके अपना समय बेहतरीन बना सकते हैं. खाली समय का सही उपयोग करना हो तो बच्चों को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाना सिखाएं और उनका सहयोग करते हुए उन्हें पेंटिंग के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी बताएं.
*इंडोर गेम्स*:- आज के युग में बच्चे अक्सर फोन, टीवी, कंप्यूटर्स ऐसी चीजों पर व्यस्त रहते हैं. उन्हें इंडोर गेम्स का मतलब तक नहीं पता होता है. यदि आप बच्चों को व्यवस्था देना चाहते हैं और उन्हें कुछ नए मनोरंजक पल देना चाहते है तो इसके लिए आप उनके साथ इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं. जिनमें लूडो, केरेम्म, चैस, और साथ ही डम श्रास जैसे खेल आते हैं. इन सभी खेलों से बच्चों का दिमाग भी तेज होता है और उनकी कॉन्सनट्रेशन शक्ति भी बढ़ती है.
*घर में ही पिकनिक का माहौल बनाए*:- माहौल कुछ ऐसा है कि घर से बाहर पिकनिक मनाने जाएं ऐसा संभव नही है. परंतु बच्चों के साथ घर पर ही पिकनिक मनाएं. यह आईडिया बहुत ज्यादा अच्छा है ऐसे में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी मनोरंजन हो जाएगा. साथ ही आप बच्चों को घर पर ही रह कर एक नया और मनोरंजक माहौल देने में सक्षम हो पाएंगे. इसके लिए आप घर में ही चादर से एक टेंट बनाकर लगा सकते हैं. जिसके अंदर टॉर्च लेकर आप बच्चों के साथ अलग-अलग खेल भी खेल सकते हैं और उन्हें नए-नए अनुभव भी दे सकते हैं.
*बागबानी कराएं*:- पेड़ पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना आज के समय में बहुत ज्यादा जरूरी और मनोरंजक काम भी हो गया है. ऐसे में घर से बाहर जाना तो संभव नहीं है परंतु कुछ बीजों के जरिए आप घर पर ही बच्चों को बागवानी सिखा सकते हैं और उन्हें अपने पर्यावरण के प्रति सजग और सतर्क रहने की प्रेरणा भी दे सकते हैं. आप उन पेड़ पौधों के बारे में उन्हें नई नई बातें भी सिखा सकते हैं और साथ ही उनकी शिक्षा से संबंधित चीजों के बारे में बताकर उन्हें व्यस्त भी रख सकते हैं
*कुकीज बनाने में मदद ले*:- कुछ हेल्दी कुकीज घर पर बनाएं और कोशिश करें कि बच्चे उसमें आपकी सहायता करने में दिलचस्पी लें. उन्हें अपने काम में सम्मिलित कराएं और उन्हें मनोरंजन का एहसास दिला कर उनका समय थोड़ा व्यस्त बनाने की कोशिश करें.
*साफ सफाई के प्रति जागरूक बनाएं*:- बच्चों को महामारी के बारे में बताते हुए उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूकता प्रदान करना बेहद आवश्यक है. क्योंकि आज के बच्चे हमारा आने वाला भविष्य है और हमारा सुरक्षित भविष्य निर्माण करने के लिए बच्चों को साफ-सफाई और वर्तमान में चल रही महामारी के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है.
*शारीरिक क्रियाएं कराएं*:- 5 साल की उम्र से लेकर 15 साल तक की उम्र के बच्चे में विभिन्न प्रकार के विकास होते हैं ऐसे में उनके शारीरिक विकास के दौरान उनके शरीर के हारमोंस में कई प्रकार के बदलाव भी आते हैं, इसके लिए बच्चों को यदि घर पर आप डांस, व्यायाम और भाग दौड़ जैसे काम करायेंगें तब ही उनके शरीर की एनर्जी बर्न हो पाएगी. ऐसे कामों से उनका दिमाग भी व्यस्त रहेगा और साथ ही वे अपने समय को मनोरंजक रूप में व्यतीत भी कर पाएंगे.
सौरव कश्यप
प्रधानाचार्य
पी बी आर पी अकादमी
दिबियापुर, औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know