रिपोर्टर-आर्यन तिवारी / उत्तर प्रदेश न्यूज़21
सहायल - कस्बा सहायल में भारतीय जनता पार्टी के स्थपना दिवश के उपलक्ष्य में सहायल में धूम धाम से मनाया गया ज्ञात हो 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता की स्थापना हुए थी इसी के उपलक्ष्य में सहायल में स्थापना दिवस् मनाया गया इस मौके पर मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा ने पार्टी के बारे में विस्तार से बताया और कोरोना के चलते सभी को घर पर रहने को कहा और सभी मंडल के पदाधिकारी को मंडल में गरीबो की मदद करने को कहा इस मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत ने फूल माला चढाई और लॉक डॉउन का कार्य करता सकती से पालन करे और इस मौके पर भाजपा कार्य करता विजय शंकर अगिनहोत्री और सुरेश चंद्र तिवारी ने भी सभी से अनुरोध किया सभी स्थापना दिवश अपने अपने घर पर मनाये सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे पुरे मंडल कार्य कर्ताओ ने अपने अपने घर पर मनाया इस सोनू मिश्रा मंडल महामंत्री ने कहा रास्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अनुसार गरीबो का ध्यान रक्खा जायेगा और उपवास का भी रखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know