Top News

लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाना पी एम मोदी की दूरदर्शिता--लाखन सिंह राजपूत:कृषि राज्य मंत्री

 घनश्याम सिंह-समाचार संपादक/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/औरैया

औरैया: उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मंगलवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद उनके लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का हार्दिक स्वागत किया ।

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने रामकृष्ण नगर दिबियापुर स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को टीवी पर सुनने के बाद विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को हम सब की पीड़ा के बारे में पूर्ण आभास है,उन्होंने जो भी कदम उठाए हैं वह हमारी सुरक्षा के लिए हैं सभी लोग 3 मई तक सहयोग करते हुए लॉक डाउन का पालन करें सब लोग घर पर रहें ,सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा  कि लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय पी एम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को दिखाता है। यह देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिये लिया गया उचित निर्णय है। यह "कोरोना" के फैलाव को रोकने के साथ ही देश को सुरक्षित रखने में सहायक होगा,सभी लोग इस संकट की घड़ी में एक जुट होकर "कोरोना"  वायरस को परास्त करें,उन्होंने कहा लॉक डाउन का पालन कर  "कोरोना"नये क्षेत्रों में पहुंचने से रोकें, उन्होंने प्रदेश वासियों से अनुरोध किया कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सेतु आरोग्य एप्प को डाऊनलोड करें। ज़्यादा से ज़्यादा गरीब परिवारों की मदद करें। व्यापार और उद्योग किसी को भी काम से न निकालें। तथा मोदी जी के द्वारा बताए गए 7 बातों का समर्थन कर घर पर रहें सुरक्षित रहें । फ़ोटो:वार्ता करते व मोदी जी का सम्बोधन सुनते कृषि राज्य मंत्री

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم