*प्रदेश भर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई संविधान निर्माता की 129वीं जयंती*
■ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को दीं शुभकामनाएं*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
लखनऊ:प्रदेश भर में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर 129वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई,इस मौके पर विभन्न जनपदों में सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित किये गए।।अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय संविधान के शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डाॅ0 बी0आर0 आंबेडकर को पुष्पांजलि प्रकट करते हुए व उन्हें याद करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गाें को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किये। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डाॅ0 आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गाें के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डाॅ0 आंबेडकर द्वारा किए गये प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डाॅ0 आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बाबा साहब डाॅ0 आंबेडकर की जयन्ती पर घर पर रह कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। इससे हम कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डाॅ0 आंबेडकर की जयन्ती पर अपने आवास पर ही उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये,
इसी तरह डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाते हुए लक्ष्मी धनगर, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ. ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके संविधान निर्माण की उपलब्धियां गिनाईं,
इसी तरह प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने औरैया जनपद के दिबियापुर स्थित अपने आवास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की व पुष्प अर्पित कर उन्हें सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि बाद कहा कि दलित समाज को अन्य वर्गो के समान खड़ा करने में अंबेडकर का अहम योगदान रहा है जिन्होंने पूरा जीवन जात-पात को खत्म करने में लगा दिया था। लॉक डाउन के कारण बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नही किया गया था,
इसी तरह औरैया जनपद के याकूबपुर कस्बा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर आयोजित सादा समारोह में कस्बे के संभ्रांतजनों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए डॉ आम्बेडकर को याद किया,इस मौके पर
कस्बे के प्रशांत कुमार गौतम,रजनीश कुमार,लालबहादुर आदि संभ्रांतजनों ने
डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया,इस मौके पर कस्बा स्थित आकांक्षा जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक डॉ रामसेवक यादव ने अपने आवास पर आयोजित व्यक्तिगत कार्यक्रम में अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि प्रकट की व दीप जलाये,
इसी तरह याकूबपुर कस्बे में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा व प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच रविन्द्र राजपूत ने अपने गृह निवास पर समता मूलक समाज के संस्थापक व भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के 129 वें जन्मदिन पर दीप प्रज्ज्वलित कर जन्मदिन मनाया,इस मौके पर कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीलम राजपूत ने भी डॉ भीमराव आंबेडकर को याद किया।।
फ़ोटो:
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know