Top News

योगी बोले ‘बकवास बंद करो’, DM ने मांगी छुट्टी, सरकार ने किया ट्रांसफर

योगी बोले ‘बकवास बंद करो’, DM ने मांगी छुट्टी, सरकार ने किया ट्रांसफर

सीएम योगी सोमवार को कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने यहां पहुंचे थे। बैठक के दौरान नोएडा, एबीपी गंगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं। गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमित के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सीएम योगी सोमवार को कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने यहां पहुंचे थे। बैठक के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर सीएम ने डीएम को फटकार लगाई। इस फटकार के बाद डीएम ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को चिट्ठी लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। सिंह का ये पत्र मीडिया में लीक हो गया।


मामले को लेकर मचे हड़कम्प के बाद मुख्य सचिव ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस भी की। इस पीसी के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘बीएन सिंह को नोएडा के जिलाधिकारी पद से हटाकर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया है। सिंह की जगह सुहास एल वाई गौतमबुद्धनगर के नये जिलाधिकारी होंगे। वह पद ग्रहण भार करने के लिये नोएडा रवाना हो गये हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि सिंह ने छुट्टी के लिये उन्हें पत्र लिखा और फिर उसे मीडिया में लीक कर दिया। यह घोर अनुशासनहीनता है और इसके लिये उनके खिलाफ विभागीय जांच भी करायी जाएगी, जिसका जिम्मा औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सौंपा गयालापरवाही बरतने को लेकर सीएम ने डीएम को फटकार लगाई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने