Top News

रासन डीलर कर रहे मनमानी लोगों को कर रहे गुमराह

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 गाजियाबाद गौरव सिंह
जनपद गाजियाबाद के विकासखंड भोजपुर के जोया गांव में ग्रामीणों ने राशन न मिलने की शिकायत की हुआ यूं कि जोया गांव में सुरेश बाला नामक महिला के नाम सरकारी राशन की एक दुकान है कुछ महा पुर्व बनी नयी राशन दुकान पर कुछ

कुंटल राशन कम चल रहा था जब राशन विक्रेता के फसने के आसार बने तो अधिकारियों की सलाह पर राशन विक्रेता ने मार्च माह बांटने वाले राशन की वितरण प्रक्रिया उस महा के प्रथम सप्ताह में पूर्ण कर ली मशीनों में अंगूठे की प्रक्रिया राशन बांटने से कई दिन पहले पूर्ण की जाती है तभी राशन वितरण रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी साथ ही करा लिए कि राशन कल मिलेगा अगले दिन जब ग्रामीण राशन लेने गए तो राशन डीलर ने मार्च का राशन अप्रैल में देने की बात कहना शुरू कर दिया एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार के राशन पूर्व से दुगना देने के आदेश किए हैं यह खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में मार्च माह के शासन का घोटाला होता नजर आता देख कुछ ग्रामीणों ने राशन अधिकारियों से शिकायत भी की है लगता है राशन विभाग के कुछ अधिकारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि मार्च माह में दोगुना राशन तो मिला नहीं पहले से मिलने वाले राशन भी नहीं मिला है ग्रामीणों का कहना है कि जब से मशीनें आई है उपभोक्ताओं को अंगूठा लगाने के लिए कई कई बार अपना काम छोड़कर अंगूठा लगाने को दुकान पर जाना पड़ता है जब भी जाते हैं तो पता चलता है कि मशीनों के सरवर ही गायब बताए जाते हैं पता चला है कि लगभग 6 माह पूर्व भी आधा राशन ही दिया गया था कि बाकी राशन आगे फिर मिलेगा जो आज तक भी नहीं मिला है कुछ लोग मशीन गड़बड़ी से राशन लेने से रह जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि राशन २ाजेस्टर में पूर्ण चढ़ा कर राशन कम दिया जाता है ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से शिकायत की है
शिकायतकर्ता 
प्रशान्त तेवतिया सदस्य ( भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ) जनपद गाजियाबा ने उत्तर प्रदेश सरकार से राशन धांधली की शिकायत की है गजेंद्र , चरण , गौरव आदि ने राशन धांधली की शिकायत की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने