याकूबपुर-बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर पुलिस चौकी मे परिसर में होली के उपलक्ष्य में शांति समिति की बैठक मे बेला थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार भार्गव की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बेला थानाध्यक्ष ने उपस्थित नागरिकों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने ने की अपील की व भरोसा दिलाया कि पुलिस आपके सेवा के लिए 24 घण्टे तैयार हैं याकूबपुर चौकी प्रभारी हेमंत कुमार ने होली के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष रूप से चर्चा की पुलिस ने गैर कानूनी शराब के धंधों को जड़ से समाप्त करने के लिये अाम जनता को पुलिस के साथ सहयोग करने का आह्वान किया। थाना प्रभारी ने कहा कि इसके लिये अाम जनता की भागीदारी और जागरूकता के बिना कोई भी काम सफल नहीं हा़े सकता। इस मौके पर थानाध्यक्ष बेला के अलावा चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार भारी संख्या में संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लाेगाें ने हरसंभव पुलिस का सहयोग करने व किसी भी अवांछनीय हरकत पर सूचना देने का आश्वासन दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know