*पुलिस अधीक्षक ने किया फफूंद थाने का अर्दली रूम*
■ *विवेचना में लापरवाही बरतने वाले बख्से नही जाएंगे-सुश्री सुनीति पुलिस अधीक्षक*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
औरैया: जिले की पुलिस अधीक्षक
सुश्री सुनीति ने जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
बनाये रखने के लिए फफूंद थाने का अर्दली रूम (ओआर) किया।
अर्दली रूम के समय पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था और विवेचनाओं की गहन समीक्षा की, इस मौके पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली और संबधित विवेचकों को लापरवाही के लिए फटकारा, इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने विवेचना में लापरवाही करने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विवेचनाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी,उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में बिलम्ब से पीड़ितों को न्याय मिलने में विलंब होता है,उन्होंने विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया, पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कार्यालय का भी निरीक्षण करके अभिलेखों का रख रखाव देखा,इस मौके पर थानाध्यक्ष, एसआई देशराज सिह,कस्वा चौकी इंचार्ज हरिहर सिह,एसआई रहीस,अजब सिह, समेत समस्त पुलिस कर्मी मौजूद थे।
फ़ोटो:अर्दली रूम करतीं पुलिस अधीक्षक
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know