Top News

कोरोना का डर मन्दिर, बन्द मेला निरस्त किया गया......

कोरोना का डर मन्दिर, बन्द मेला निरस्त किया गया......
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रिपोर्टर-आर्यन तिवारी
सहार - औरैया स्थानीय ग्राम सहार मे स्थित आस्था की प्रतीक माँ पार्थेश्बरी देवी का मेला 17 मार्च से 27 मार्च तक प्रस्तावित था  देवी के दरबार मेआने वालो की मन्नत पूरी होने से दुर दूर के लोगो मे आस्था बढ़ती गयी और होली की अष्टमी से भव्य मेले का आयोजन होने लगा मेले मे क्षेत्रीय लोगो ने देवी दर्शन के साथ झंडे व जवारे चढ़ाये जाते रहे है !मेला के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय व प्रबन्धक अश्वनी कुमार पाण्डेय एवं आयोजन समिति ने  बताया कि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सावधानिया बरती जा रही है यहाँ तक प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है कोरोना वायरस की बजह सभी धार्मिकस्थल  कार्यक्रम ,विद्यालयआदि सभी सार्वजनिक कार्यक्रम बन्द कर दिए गए है सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में माँ पार्थेश्वरी देवी का मेला ,सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त किया जाता है अब कोई मेला एवं कोई कार्यक्रम नही होगा एवं देवी दरबार में दर्शन के लिए मंदिर पूर्णरूप से अन्य धार्मिक स्थलों की तरह बन्द रहेगा ।आयोजन समिति ने क्षेत्रीय जनता एवं देवी भक्तो , मेले मे आने वाले सभी दुकानदारों से देवी मंदिर परिसर में न आने की अपील की है ।मन्दिर परिसर में आने पर पूर्ण प्रतिवंध रहेगा ।मनमानी व प्रतिवंध का उल्लंघन करने  वाले  व्यक्तियो के विरुध्द कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने