Top News

संकटा देवी मंदिर पर 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न हुआ ।।

संकटा देवी मंदिर पर  51 कन्याओं का सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न हुआ ।।

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश

उरई जालौन उरई में मां संकटा देवी मंदिर समिति मोनी मंदिर उरई के तत्वाधान में 18वां 51 कन्याओं का
सामूहिक विवाह संपन्न हुआ इस समिति के अध्यक्ष बसंत महेश्वरी उरई ने बताया कि प्रतिवर्ष 51 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह यज्ञ संपन्न होता है । और वही तुलसीराम सोनी ने बताया कि सभी कन्याओं व बर का चल चहन बड़ी देखरेख से करते हैं जिसमें कन्या की आयु 18 वर्ष एवं बर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अवधेश तिवारी द्वारा कन्याओं को सजाने और संवारने के ब्यूटी पार्लर की जाती है महिला मंडल द्वारा उपहार देकर व्यवस्था होती है। एवम इस मौके पर मंचासीन विनोद चतुर्वेदी पूर्व विधायक ,चेयरमैन अनिल बहुगुणा, संजय दुबे, जयप्रकाश राजपूत एवं अन्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे एवं यहां पर आए वर बंधुओं के परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के लिए खानपान एवं नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। समिति के पदाधिकारी बसंत महेश्वरी संजय दुबे ,राजेश पालीवाल ,राकेश बाबू गुप्ता, तुलसीराम सोनी ,राजेश गुप्ता ,जेपी राजपूत, अवधेश तिवारी, उपहार में- नाक की बाली सोने की ,पायल एक जोड़ा, बिछिया दो जोड़ा चांदी , मंगलसूत्र आर्टिफिशियल, हार आर्टिफिशियल, टॉक्स आर्टिफिशियल, एवं छोटे बड़े सामान मिलाकर करीब 50 से अधिक सामानों को दिया गया ।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने