Top News

महिला थानाध्यक्ष ने किया ए0सी0 फ्रीजर रिपेयरिंग, दुकान का उद्घाटन

महिला थानाध्यक्ष ने  किया ए0सी0 फ्रीजर रिपेयरिंग, दुकान का  उद्घाटन

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश

 उरई (जालौन) जनपद जालौन के उरई शहर के कुईया
रोड पर आरoएoएच रेफ्रीजिरेटर रिपेयरिंग सेंटर का कोतवाल शिवगोपाल वर्मा एवं महिला थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी ने फीता काटकर अपने कर कमलों से
किया शुभारंभ | आए हुए अतिथियों का दानिश तथा सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर ने बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित एoसीo कार, वाशिग मशीन, फ़्रिज ,रेफ्रिजरेटर इत्यादि  रिपेयरिग की जाती है | इस दौरान एडवोकेट युसुफ़ एस0आई0 साबिर अली, हाफिज दिनेश,तौसीफ़ आलम,  मोहम्मद जाफर, मोहम्मद आतिफ खान, दिनेश अहमद, इंद्रेश खान, जफर अहमद, मोहम्मद अलीम, आरिफ मंसूरी, राज मंसूरी, सोहेल मंसूरी, साहिल सिद्धकी, तारिक मंसूरी, नसीर अली आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे|

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने