Top News

गेल पाता ने भी कोरेना से बचाव में सहायता के लिए जिलाधिकारी औरेया को 50 लाख रु की चेक सौपी

 उत्तरप्रदेश न्यूज़21 आर्यन तिवारी
दिबियापुर । कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे भारत में भी बढ़ता जा रहा है । भारत सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं । जहां एक अाेर चिकित्सकीय संसाधनों को जुटाया जा रहा है जिससे महामारी से सफलतापूर्वक निपटा जा सके तो वहीं दूसरी ओर

आवश्यक संसाधनों की भी व्यवस्था की जा रही है  । वही  जनपद औरैया को इस वायरस से बचाने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड, पाता, ने भी एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते प्रभावी पहल की है । सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को गति देने के लिए गेल (इंडिया ) लिमिटेड पाता ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण को ₹50 लाख की राशि प्रदान की है । 50 लाख रुपए की राशि का ड्राफ्ट गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के कार्यकारी निदेशक श्री रवि सोमेश्वरुडु ने जिलाधिकारी  अभिषेक सिंह को सौंपा ।  इस अवसर पर श्री पत्री नारायण राव महाप्रबंधक (मानव संसाधन )एवं  एस के कटियार उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने