लूट एवं डकैती की योजना बनाते हुए 5 अभियुक्तों को अवैध असला एवं कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्व में आटा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के हाथ लगी बड़ी सफलता सत्येंद्र उर्फ सत्तू शूटर पुत्र रामकरण लोधी निवासी ददरी आटा थाना जनपद जालौन और कपिल पुत्र लक्ष्मी लोधी ग्राम जोरा खैरा थाना आटा व संजू और संजीव पुत्र जयप्रकाश लोधी ग्राम ददरी आटा थाना व पिंटू पुत्र मूलचंद लोधी ग्राम निवासी एर थाना डकोर व अभिषेक और भूरा पुत्र मान सिंह लोधी ग्राम ददरी आटा थाना द्वारा बुधवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना दी गई थी । कुछ संदिग्ध लोग इटोरा कर्मी रोड पर ग्राम संधि से ग्राम इटौरा जाने वाली सड़क के किनारे बने ईदगाह की बाउंड्री के अंदर कोई घटना करने की रात में एकत्रित बैठे हुए हैं एवं अपराध करने संबंधी बातें कर रहे हैं जिनके पास अवैध शस्त्र असलहा भी हो सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्त को अवैध असला एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कपिल जो एक शातिर अपराधी है अवैध असला एवं कारतूस के साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो बनाकर डालता है इस संबंध में भी पुलिस को उपरोक्त अभियुक्त की तलाश थी इस संबंध में आटा थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 43/20 धारा 399/402 44/20। धारा 3/25 बनाम सतेंद्र उर्फ सत्तू शूटर उपरोक्त एवं मुकदमा संख्या 45/20 धारा 3/25 बनाम कपिल मु स 0 46 /20 धारा 3/25 बनाम संजू और संजीव के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है/गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक जितेन सिंह यादव उप निरीक्षक प्रदीप कुमार आटा थाना उपनिरीक्षक दामोदर सिंह आटा थाना उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव आटा थाना कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार आटा थाना कॉन्स्टेबल अनिकेत पांडे आटा थाना कांस्टेबल विकास कुमार आटा थाना कांस्टेबल चालक पंकज शर्मा आटा थाना आदि मौजूद रहे
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know