Top News

बिदाई के बाद वर बधू ने घर पहुँचने से पहले संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लिया आशीर्वाद।


ब्यूरो रिपोर्ट सौरभ त्यागी

माधौगढ़ जालौन
जालौन जिले के जाने माने हाथों से हूबहू तस्वीर बनाने बाले बड़ी बड़ी हस्तियों से सम्मानित होने वाले भीमनगर निवासी आर्टिस्ट विवेकशील अध्यापक ने समाज को नया संदेश दिया।
अपनी हस्त निर्मित पेंटिंग से सभी मन मोहने बाले आर्टिस्ट विवेकशील निवासी भीमनगर माधौगढ़ ने बौद्ध पद्धति से न केवल सिर्फ शादी की बल्कि  अपनी पत्नी प्रीति निवासी बरल चिरगांव  को शादी के बंधन में बांधने के बाद बिदाई कर घर ले जाने से पूर्व माधवगढ़ स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर नव युगल जोड़े ने माल्यार्पण किया। और समाज  को नई दिशा दिखाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर का आशीर्वाद लिया ।
विवेकशील ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने जो संघर्ष किया है उनकी मेहनत से आज हम सब लोग कामयाब हो रहे हैं और अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरियां कर रहे हैं लेकिन समाज के कुछ लोग उनके द्वारा दिखाई गई राह को भूल रहे हैं। इसलिए विवेकशील अपनी पत्नी प्रीति के साथ अपनी ससुराल से दुल्हन को विदा करने के बाद गांव जाने से पहले यहां आए हैं और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। विवेकशील की पत्नी प्रीति ने कहा कि विश्व को शांति का संदेश देने वाले महाकारुणिक भगवान बुद्ध एवं भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब द्वारा समाज को जो संदेश दिया गया है । उसे हम सभी को मानना चाहिए जिससे हमारे आने बाली पीढ़ी आगे बढ़ सके और सफलता प्राप्त कर सके।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने