Top News

औरैया:पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे घायल तीन दिन पहले की थी वारदात, सीसीटीवी फुटेज से हुई थी पहचान, जानिए पूरा मामला


Auraiya News: सदर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल की जांच करती पुलिस - फोटो :उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 

औरैया जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की फायरिंग का जवाब में गोली चलाई। इसमें गोली आरोपी के पैर में लगने से वह घायल होकर गिर गया।
पुलिस ने घायल को 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने तीन दिन पहले कानपुर देहात निवासी एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की थी। उसके बाद से वह फरार हो गया था।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस ने अभियुक्त की पहचान मंटन कुमार निवासी गांव खुटौना जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रविवार पुलिस कोतवाली क्षेत्र के करमपुर में एक खेत में साक्ष्य होने की जानकारी पर पहुंची थी।

आरोपी के दाहिने पैर में लगी गोली
यहां पर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। बचाव के लिए पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां उसका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने