पनकी/कानपुर नगर . पनकी गंगागंज के महावीरनगर नगर के राजू कबाड़े वाली गली में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण चारोतरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। चाइल्ड केयर मिशन स्कूल के आसपास रहने वाले नागरिकों ने बताया कि यहां नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों में गंदगी का अंबार लगा है। वार्ड में साफ-सफाई कहीं नहीं है। इस कारण वार्ड में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। नालियां जाम हैं। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं नाली खुली होने के कारण लोगों को बदबू से परेशानी होती है। सड़क किनारे कचरा का ढेर लगा रहता है। सुबह से शाम तक कचरा को नहीं उठाए जाने से सड़क किनारे के रहवासी व राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों में विजय , आदित्य , आदि ने बताया कि नाली की कई महिनों से साफ-सफाई नहीं होने के कारण गन्दगी का ढेर लगा रहता है । वहीं दूसरी तरफ इन दिनों अनेक स्थानों पर डस्टबिन नहीं होने के कारण लोगों द्वारा घरों का कचरा मुख्य सड़क के बीचों-बीच व सड़क किनारे नाली मे फेंका जा रहा है। कचरे के ढेर में सबसे ज्यादा पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि बड़ी मात्रा में पड़ी हैं। वहीं तेज हवा के साथ उक्त कचरा उड़कर आसपास घरों में जा रहा है। जिससे रहवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पनकी क्षेत्र में कहीं नाली तो कहीं सड़क पर कचरा का ढेर
UPN TV
0
Tags
कानपुर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know