Top News

सहार में भी खाकी हुई कलंकित स्कूल में घुसकर किया तांडव फैली सनसनी

सहार में भी खाकी हुई कलंकित स्कूल में घुसकर किया तांडव फैली सनसनी 


पुलिस ने कर्मचारी को गाली गलौज कर कार्यालय के कुछ फाड़े कुछ ले गए अभिलेख


 भड़के जनाक्रोश पर तीन पुलिस कर्मी आनन-फानन किए गए निलंबित 


बिधूना औरैया। सहार कस्बे के डॉ बी आर अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात सहार थाना के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूल में घुसकर और स्कूल में परिवार समेत रह रहे चौकीदार को गाली गलौज कर डरा धमकाकर जबरन स्कूल के कमरों व कार्यालय की आलमारियों के ताले खुलवाकर कुछ महत्वपूर्ण रजिस्टरों अभिलेखों को देखकर फाड़ दिए और कुछ अपने साथ भी ले गए और शिकायत करने पर स्कूल को शराब व महिलाओं को बुलाने का मामला लगवा कर सीज कराने की भी धमकी दी है जिससे शहर में फिर एक बात का की कलंकित होती नजर आई है। स्कूल के प्रबंधक द्वारा मामले की पुलिस से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है वहीं इस घटना से हड़कंप मच गया पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर आनन-फानन थाने के तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीआर अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुर्वादानशाह सहार के प्रबंधक राजेश कुमार दोहरे पुत्र विजय बहादुर ने सहार थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके विद्यालय में दिनेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी पूर्वादानशाह सहार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और वह रात दिन स्कूल में चौकीदारी करता है विद्यालय में ही परिवार समेत रहता है। बीती रात लगभग 8:20 बजे उसके कर्मचारी दिनेश कुमार ने उसे फोन पर बताया कि सहार थाना के सिपाही विपिन कुमार व दीवान अजय यादव और उनके साथ दो अन्य लोग भी थे जो प्राइवेट ड्रेस में स्कूल में घुसकर और बिना किसी सर्च वारंट के जांच पड़ताल करने के साथ उसके कर्मचारी दिनेश को गाली गलौज कर डरा धमकाकर उससे सभी कमरों व कार्यालय की अलमारियों के ताले खुलवाकर स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेजों व अभिलेखों को देखा और कुछ अभिलेखों को फाड़कर एक दो महत्वपूर्ण रजिस्टर अपने साथ भी ले गए उपरोक्त आरोपियों द्वारा जाते समय उससे कहा गया कि इस बात की यदि किसी से शिकायत की तो स्कूल को शराब व महिलाओं को बुलाने का मामला लगवा कर स्कूल सीज करा देंगे। जब वह स्कूल पहुंचा तो देखा कि कमरों और कार्यालय के ताले खुले पड़े हैं और अभिलेख सामान आदि बिखरा पड़ा हुआ है उनके द्वारा तत्काल थाना प्रभारी सहार को फोन किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। प्रबंधक ने शिकायती पत्र में कहा है कि शिक्षा के मंदिर में पुलिसकर्मियों द्वारा जिस तरह से बदसलूकी कर विद्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है वह बेहद गलत है। इस घटना से जहां एक बार फिर खाकी कलंकित होती नजर आई है वही मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने