- उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:-औरैया में कंचौसी चौकी क्षेत्र के मुरलीपुरवा निवासी महिला ने अपनी ननद, देवर व सास ससुर द्वारा मारपीट करने पर चौकी कंचौसी ने प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।कंचौसी चौकी क्षेत्र के मुरलीपुरवा निवासी महिला शिवानी पत्नी रावेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी मेरी ननद रेखा के लड़के ने चूल्हे पर बन रही सब्जी में टॉयलेट कर दी। मैंने जब इसका विरोध कर ननद से कहा तो ननद गाली गलौज करने लगी और मेरे साथ मारपीट करने लगी।पास में बैठी मेरी मौसी ज्योति निवासी थाना बेला ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। देवर व सास ससुर ने दोनों लोगो के जमकर मारपीट शुरू कर दी। देवर अवनीश ने ज्योति को आंख और कान में चाकू से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गई।
बहन से शादी के विरोध पर कर रहे प्रताड़ित
देवर अवनीश मेरी बहन सलोनी के साथ विवाह करना चाहता है। जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर ससुरालीजनो द्वारा आयदिन मारपीट की जाती है और प्रताड़ित किया जाता है। जब इसकी शिकायत चौकी में की तो कोई सुनवाई नही।इसके बाद मैने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know