Top News

अखिल भारतीय प्रधान संघ का आठवें दिन धरना प्रदर्शन जारी

अखिल भारतीय प्रधान संघ का आठवें दिन धरना प्रदर्शन जारी
 
प्रधानों ने सपा विधायक बिधूना रेखा वर्मा को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

ककोर,औरैया। अखिल भारतीय प्रधान संघ का आज सोमवार को आठवें दिन ककोर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान प्रधान संघ ने बिधूना सपा विधायक को एक अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सपा विधायक ने प्रधानों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें विश्वास दिलाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगी।
       सपा विधायक रेखा वर्मा ने बताया कि आज प्रदेश में जो भी प्रधानों के साथ उत्पीड़न हो रहा है इसको बर्दाश्त नहीं करूंगी। हर कीमत में प्रधानों के साथ हूं प्रधान की हक की लड़ाई मुझे कहीं तक लड़नी पड़े मैं लड़ने के लिए तैयार हूँ। प्रधान राजनीत से जुड़ा हुआ एक परिवार है।
मुख्यमंत्री को भेजा गया जिसमें प्रधान संघ के उपाध्यक्ष संत कुमार नायक, ग्राम पंचायत उसरारी ने बताया की हम प्रधानों की 80% निधि को काट दिया गया है। जिसको बढ़ाने की हम सभी प्रधान मांग कर रहे हैं और आगे कहा हम सभी प्रधान जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन वह सब नाम के हैं। इसमें सरकार ने इतना बोझ ग्राम पंचायतों के प्रधानों के ऊपर जिसमे समूह कंप्यूटर पंचायत सहायक, शौचालय केयरटेकर, प्रधान खुद का अपना वेतन, बिजली बिल आदि चीजों को जोड़ दिया गया है। क्योंकि एक तरफ जनता विकास की बात कर रही है। दूसरी तरफ जो निधि आती है उसी से सभी इन कर्मचारियों का भी भुगतान करना पड़ता है, क्योंकि निधि भी बहुत कम आ रही है, और हम सभी प्रधानों को इन समस्याओं को लगातार सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों पर झूठे मुकदमा लिखे जा रहे हैं, वहीं पर प्रधान गौशाला को चलाने के लिए प्रति गाय ₹30 के हिसाब से खर्चा आता है। उसको बढ़ाकर ₹100 किया जाए। प्रधानों के असलहा का लाइसेंस भी दिया जाए।लेकिन सरकार लगातार दावे कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास यह सब बातें सिर्फ झूठी साबित हो रही है। ज्ञापन के दौरान जिले के प्रधान रंजना दोहरे,भाऊसिंह, अरविंद गौतम, अशोक चक्र, अश्वनी राजपूत, प्रवीण राजपूत प्रधान पति, ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव, महावीर राजपूत, विक्रम सिंह चौहान, सतीश राजपूत, सुदेश राजपूत, मोहित, वसीम आदि सैकड़ों प्रधान लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने