Top News

बीती रात भरथना में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है। युवक नोएडा में

बिधूना।
 बीती रात भरथना में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है। युवक नोएडा में नौकरी के लिए जा रहा था। बुधवार को मृतक युवक का शव घर आते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी लगभग 26 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र श्याम सिंह शाक्य सोमवार को घर से नोएडा नौकरी करने की बात कहकर निकला था। बताया गया है कि उक्त युवक ने भरथना के रमायन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा पाठ किया था इसके बाद समीप के गांव नगला चंद में अपने फूफा विष्णु दयाल के यहां चला गया। मंगलवार की शाम वह अपनी बुआ के घर से निकलकर रात्रि लगभग 11:00 बजे नोएडा जाने के लिए भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था तभी रेलवे ट्रैक पार करने लगा जिससे रेलवे ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। क्रॉसिंग पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी बाद में युवक की शिनाख्त के बाद देर रात युवक के परिजनों को जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को जैसे ही मृतक युवक का शव उसके घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया उसकी मां कुसुमा देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक युवक के पिता श्याम शाक्य कस्बे के नदी तिराहे पर सब्जी की दुकान लगाते हैं वहीं मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم