उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया: अतिक्रमण के विरुद्ध वृहद स्तर पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसकी भूमिका बना ली गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम की निगरानी में तहसीलवार कब्जों पर बुलडोजर चलवाया जाएगा। जिन लोगों ने दोबारा से कब्जा कर लिया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। फुटपाथ और रोड पर अवैध अतिक्रमण होने से राह चलना दूभर है। वाहनों की पार्किंग भी गलत है। पुलिस प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। बावजूद इसके अनदेखी होने पर तस्वीर नहीं बदल पा रही। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने तेवर तल्ख किया है। उन्होंने तहसीलवार एसडीएम, स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण का सफाया कराए जाने के लिए अभियान चलाने को कहा है। कब्जों को चिह्नित किए जाने का कार्य अजीतमल सहित अन्य कुछ ब्लाकों में शुरू करा दिया गया है। बाबरपुर कस्बा में मुगल रोड किनारे व आसपास के अन्य मार्गों, बाजार, गली-मोहल्लों में अभियान चलाया जाना है। उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
-------
चिह्नित हुए स्थल:
- जिला संयुक्त चिकित्सालय रोड के दोनों का अतिक्रमण।
- कानपुर-इटावा हाईवे से सटे मार्ग पर कब्जे, अवैध दुकानें।
- इंडियन आयल चौकी से जैतापुर तक सर्विस लेन पर कब्जा।
- औरैया-दिबियापुर बाईपास व सदर कोतवाली-जेसीज चौराहा।
- सुभाष चौक के इर्दगिर्द और कानपुर-औरैया रोड।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know