Top News

औरैया इश्क की सजा मौत 3 साल बाद हत्यारा पति गिरफ्तार

औरैया इश्क की सजा मौत 3 साल बाद हत्यारा पति गिरफ्तार

संवाददाता  बल्लू शर्मा

इश्क में पागल होकर अपने माँ बाप को छोड़कर प्रेमी के साथ भागकर शादी करके घर बसाने वाली प्रेमिका बनी पत्नी की हत्या के मामले में 3 साल बाद हुई कार्यवाही पीड़ित मां बाप की लगातार शिकायतों के बाद 3 साल बाद हत्यारा पति हुआ गिरफ्तार ।

 यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरवा रामदास के रहने वाले पीड़ित मां बाप की लगातार शिकायतों के बाद ऐक्टिव हुई पुलिस ने हत्यारे पति को 3 साल बाद गिरफ्तार किया ।

घटनाक्रम के अनुसार मृतक चंदा का ग्राम के ही अनिल से प्रेम प्रसंग हुआ , दोनों ही अलग जाती के थे , जिसके चलते समाज ने उन्हें स्वीकार नही किया जिसके चलते दोनों प्रेमी प्रेमिका घर छोड़कर भाग गए ।
वर्ष 2019 में भगे प्रेमी प्रेमिका ने सूरत में जाकर शादी कर ली  , कोरोना काल मे जब प्रेमी अनिल अपने घर आया लेकिन प्रेमिका / पत्नी चंदा के न आने पर चंदा के परिजन सशंकित हुए जिसकी उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए हर अधिकारि के चौखट पर गये , पुलिस के दरोगा ने लगातार igrs पर फर्जी निस्तारण दिखाया लेकिन दरोगा के बदलते ही पुनः एक बार फिर पीड़ित मा बाप ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके चलते ऐक्टिव हुई पुलिस जब सूरत पहुंची तब रॉज खुला की चंदा की हत्या उसके पति ने ही कर दी ।
पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया ।
जिस बेटी को लाजो से अरमानों से पाला , उसी की खुशी के लिए अपने कलेजे पर पत्थर रखकर दूसरी जाति के लड़के के साथ जाते हुए अपनी बेटी को देखकर शायद मां बाप ने नही सोचा होगा कि उनकी बेटी घर से नही बल्कि दुनिया से ही विदा हो जाएगी और उसका हत्यारा कोई और नही बल्कि उसका प्रेमी जो कि पति बना फिर बन गया हत्यारा ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم