Top News

औरैया में अपरजिलाधिकारी ने बच्चो को किया सम्मानित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
सर्व समाज सेवा समिति के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चो की औरैया जिले की अपरजिलाधिकारी एस, रेखा चौहान जी ने ग्राम लहरापुर में आकर सफल हुए बच्चो को सम्मानित किया साथ ही उन्होंने ने कहा कि बच्चो का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है शिक्षा के दम पर बो सब पा सकते है जो उन्होंने व उनके माता पिता ने सपने देखे है साथ ही उन्होंने बच्चो को  नशा मुक्त रहने का भी संदेश दिया बही  उपजिलाधिकारी के हाथों से सम्मान पाकर बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा समिति अध्यक्ष विकास जादौन ने बताया की आज का दिन  हमारे बच्चों के लिए एक  सुनहरा दिन है जिसे वो कभी नही भूल सकते वही प्रवक्ता जितेंद्र चौहान ने बताया कि हमारी समिति  शिक्षा की एक मुहिम चला रही है  जिससे जिले की साक्षरता दर बधाई जा सके इस मौके पर उपाध्यक्ष विवेक पांडेय  रविन्द्र चौहान अंशिका  बाजपेई अंजलि निषाद कामना चौहान शिवानी त्रिपाठी  अंकुश कश्यप जय सिंह जादौन सुरेंद्र सिंह हीरा लाल कश्यप आदि सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने