Top News

लखनऊ से बड़ी खबर आधी रात को सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने किया कुछ ऐसा.....

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) हैक हो गया. इतना ही नहीं हैक करने वाले ने अकाउंट की डीपी बदल दी है. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) हैक हो गया. इतना ही नहीं हैक करने वाले ने अकाउंट की डीपी बदल दी गई. ... 
हालांकि, कुछ देर बाद डीपी पर फिर योगी आदित्यनाथ की फोटो नजर आने लगी.हैकर ने अकाउंट के कोफाउंडर की जगह @BoredApeYC लिख दिया गया. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 
यूजर्स ने की पुलिस से शिकायत
जैसे ही यूजर्स को पता चला कि यूपी सीएमओ का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को इस बारे में शिकायत करना शुरू कर दी.  
जेपी नड्डा का अकाउंट भी हो चुका हैक
यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से किसी संवेदनशील या महत्वपूर्ण व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का मामला सामने आया हो. इससे पहले हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था. हैकर ने अकाउंट हैक करने बाद सॉरी भी लिखा था. इस जानकारी के आने के बाद उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया- ''सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए  क्योंकि उन्हें मदद की ज़रूरत है.''

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने