कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमरपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों...
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददता औरैया
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमरपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पहंुचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।क्षेत्र के ग्राम चमरपुर निवासी पुनुआ पुत्र दुलारे जाटव 30 वर्ष मंगलवार को रुरुगंज मेला देखने आए थे। शाम को मेला देखकर पुनुआ शराब के नशे में घर पहंुचा तो पत्नी से बहस होने लगी। कुछ देर बाद पुनुआ घर से चला और सामने बने खाली पड़े हुए एक मकान में बैठ गया। मंगलवार रात करीब दस बजे परिजन उसे ढूंढने निकले तो उसका शव सामने बने मकान के बंद कमरे में पड़े होने की सूचना मिली। देर रात परिजन शव को घर ले आए। पुनुआ की मौत से पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की शादी पांच माह पहले हुई थी। बुधवार सुबह पुनुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को नही मिली है। सूचना मिलते ही जांच की जाएगी
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know