*इनोवेशन की दुनिया में अनेकों अवार्ड लेकर कानपुर व् प्रदेश का नाम रोशन किया रामा विश्वाविद्यालय के छात्र जय वर्धन बौद्ध ने*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
कानपुर
रामा विश्वाविद्यालय ने आज फिर पूर्व की भांति देश- विदेश में अपने एक प्रतिभाशाली छात्र के माध्यम से इनोवेशन की दुनिया में अनेकों अवार्ड लेकर कानपुर व् प्रदेश का नाम रोशन कर चार चाँद लगा दिये हैं।।
रामा विश्वविद्यालय में अध्यनरत स्नात्कोत्तर कृषि विज्ञान के छात्र जय वर्धन बौद्ध पुत्र श्री रामजियावन बौद्ध मूल निवासी ग्राम बघाड़ी जिला बस्ती ने एक छोटी सी जगह से राज्य स्तरीय प्रदर्शन से धमाकेदार शुरूआत कर अनेकों अवार्ड जैसे प्रतिभा सम्मान, प्रिंट मीडिया, राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी २०१४,२०१५ ,२०१६ , शिक्षा रत्न सम्मान, २०२१ ,साइंटिस्ट असोसिएट सम्मान २०२१ ,इंडिया टॉप १०० रिसर्चर अवार्ड २०२२ ,और अभी हाल ही में गोवा में आयोजित आई सी ऍम आर आई द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड तक का सफर तय कर जय वर्धन बौद्ध ने अपने बड़े भाई (प्रेरणा स्त्रोत )प्रज्ञा वर्धन बौद्ध के प्रेरणा से ओत-प्रोत हो कर छोटे से गावं से व बड़ी गरीबी से शुरू कर प्रदेश - देश को विश्व प्रतिस्पर्धा में इनोवेशन की दुनियां में अवार्ड के माध्यम से पहचान दिलाने मे अहम् भूमिका निभाई है,ऐसे होनहार युवा पर प्रदेश व देश को गर्व होना चाहिए,इस कामयाबी पर जय वर्धन बौद्ध ने कहा कि वह अपनी कामयाबी को और ऊंचाइयों पर ले जाएगा,
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know