*शिवलिंग स्थापना को लेकर नगर में निकाली शोभायात्रा*
*बूढ़ादाना में मंदिर में लगे मेले का डीएम,एसपी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर के मोहाल रामकृष्ण नगर में महाशिवरात्रि को लेकर नव निर्मित नवड़ेश्चर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महिलाओं, युवाओं , बुजुर्गो मन्दिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व नगर के मन्दिरों में जाकर पूजन अर्चना कर जमकर नृत्य किया व शिवमंदिर की परिक्रमा की। और पूजन अर्चन के बाद पुन: मंदिर पहुंची। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। नवनिर्मित नवडेश्चर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना पश्चात उसमें प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उधर, शिवलिंग स्थापना को लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है। वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष बूढ़ा दाना में लगने वाले का मेले का डीएम सुनील वर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रधान मोहित सिंह ने सभी अधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया व अधिकारियों ने शिव मन्दिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की । इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know