■ *सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधीने कौशिकी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की कक्षा-5 की प्रतिभाशाली छात्रा कौशिकी श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राइम एण्ड पोएट्री प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में कौशिकी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु ‘स्टार ऑफ द इवेन्ट’ खिताब से नवाजा गया। यह प्रतियोगिता प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था एशियन किड्स के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी एवं नैसर्गिक बाल सुलभ प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर ‘स्टार ऑफ द इवेन्ट’ का खिताब अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को कौशिकी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know