Top News

औरैया परीक्षा शुरू

औरैया परीक्षा शुरू
स्थान-:-औरैया
रिपोर्ट-:-बल्लू शर्मा

औरैया: जनपद के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा।हाईस्कूल के 21802 छात्र व इंटर के 18941 छात्र देंगे परीक्षा।टोटल 40743 परीक्षार्थी देगे परीक्षा। परीक्षा को नकल भिन्न कराने के लिए प्रशासन ने जनपद को 4 जोन व 11 सेक्टरो में बांटा गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा।आठ संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। संवेदनशील केंद्रों में बालिका इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर, गांधी इंटर कॉलेज बिधूना,श्री श्याम लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुरुखुर्द, डॉ अनुराधा त्रिपाठी बालिका इंटर कॉलेज,पंचनद इंटर कॉलेज सेगनपुर, बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज बाबरपुर, शिव इंटर कॉलेज टिडया याकूबपुर, इन संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

आप को बता दें आज से हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई जहां आज पहली पारी में हाई स्कूल की परीक्षा हो रही है वही प्रसाशन द्वारा पूरी सकती के साथ परीक्षा कराई जा रही वही गजेंद्र सिंह बालिका इंटर कालेज में प्रवेश के पहले शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा वही पेपर देने बाले बच्चों की लाइन लगवा कर  प्रवेश कराया जा रहा है।परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी जिसमें आडियो डिवाइस भी लगाए गए है।वही  कोविड के काल मे सभी बच्चों को पास किया गया था।पिछले रिकार्ड के हिसाब से लेकिन अबकी बार सकती के साथ परीक्षा का शुभारंभ कराया गया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم