विद्या मंदिर दिबियापुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेला के विजेता छात्र का हुआ सम्मान

*विद्या मंदिर दिबियापुर में  क्षेत्रीय विज्ञान मेला के विजेता छात्र का हुआ सम्मान*

*दिबियापुर,औरैया।* सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज दिबियापुर के छात्र शशांक तिवारी कक्षा द्वादश ने क्षेत्रीय गणित /विज्ञान मेला में गणित प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीते 24 व 25 फरवरी को लंका रोड बिंदकी, फतेहपुर में क्षेत्रीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था, कानपुर प्रान्त के अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर  के छात्र शशांक तिवारी ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुये  स्वर्ण  पदक जीतकर न केवल विद्यालय का अपितु पूरे कानपुर प्रान्त का नाम रोशन किया।
क्षेत्रीय विज्ञान मेले में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र के सम्मान हेतु विद्यालय के विवेकानंद सभागार में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें  प्रधानाचार्य  सुशील कुमार तिवारी ने विजेता छात्र को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 
 विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार तिवारी ने विजेता छात्र को बधाई देते हुये कहा कि सफलता का कोई शाॅटर्कट नहीं होता है जीवन में किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए सच्ची लगन व कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है अतः हमें कभी भी इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم