Top News

ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया में जल भराव होने से ग्रामीण परेशान

ब्रेकिंग न्यूज-औरैया

ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया में जल भराव होने से ग्रामीण परेशान
जल भराव के चलते लोगों के घरों  का धरातल रहा धसक। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,जनहानि की संभावना।
पानी निकासी न होने के कारण हो रहे जलभराव से मुख्य रास्ता भी हुआ अवरुद्ध। बीडीओ,सचिव व प्रधान कर रहे हैं बड़े हादसे का इंतिजार।
 पीड़ित व भयभीत परिवार ने जिलाधिकारी महोदय व अपर जिलाधिकारी महोदया से लगाई समस्या के निदान की गुहार।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने