Top News

*कुष्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण

*कुष्ठ रोग खोजी अभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण*

*फफूंद,औरैया।* प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द फफूंद पर कुष्ठ रोगी अभियान को लेकर  सुपरवाइजर, आशा, ऑगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दिबियापुर अधीक्षक डा० वीपी शाक्य के निर्देशन में सम्पन्न की गई।
बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द  पर प्रशिक्षण देते हुए एन,एम,एस,शिवेन्द्र सिंह चौहान ने कहाकि सरकार की मशा है कि कुष्ठ रोगी व्यक्ति को तुरन्त उपचार देकर ठीक किया जाये। जिससे प्रदेश व समाज कुष्ठ रोग से मुक्त रहे। इसी क्रम में गुरुवार से कुष्ठ रोग खोजी अभियान चलेगा और घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जायेगा इसके लिए  टीमों का गठन किया गया  है। टीम घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से संवधित जानकारियाँ देगी, और यदि कोई कुष्ठ रोगी मिलता है, तो उसको प्रथमिक स्वस्थ केन्द पर उपचार के लिए भेजेगी। टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगी जिससे कोई कुष्ठ रोगी छुटने न पाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक कुमार फार्मेसिस्ट, सौरभ कश्यप, सोनू,माण्डवी पाल, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने