Top News

बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल

बाइकों की भिड़ंत में 6 लोग गंभीर घायल

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे कर्म पुल के समीप कोई दुर्घटना

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर हाईवे रोड पर सोमवार की शाम बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक बाइक से थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर निवासी अजय कुमार 24 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल अपनी 24 वर्षीय पत्नी संध्या देवी एवं 2 वर्ष की पुत्री आरुषि तथा 7 माह के पुत्र आरुष के साथ बाइक से औरैया की ओर आ रहे थे। उसी समय बाइक में पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार अयान 18 वर्ष पुत्र अवसार निवासी  रमायत थाना इकदिल जनपद इटावा एवं उसका साथी अभिषेक कुमार 24 वर्ष पुत्र किशोर कुमार निवासी नगला मोती थाना इकदिल जनपद इटावा ने टक्कर मार दी। जिससे पहली बाइक सवार दंपति एवं उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी बाइक सवार उपरोक्त दोनो युवक भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के सभी घायलों को हाईवे पेट्रोल की गाड़ी के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से आरुषि एवं अभिषेक कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। जबकि मामूली अन्य घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा था।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने