Top News

सर्व धर्मों में शिव परमात्मा की मान्यता

*सर्व धर्मों में शिव परमात्मा की मान्यता*

*बिधूना,औरैया।* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिधूना द्वारा कस्बे में स्थित श्रंगारिका गार्डन में 'शिव जयन्ती 'तथा 'आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे  पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा, पब्लिक डिग्री कालेज की  प्रबंधिका एवं निदेशिका रचना सिंह, किड्स गार्डेन स्कूल की प्रधानाध्यापिका अन्जु पान्डेय डा. निरंजन दुबे, डा. विवेक गुप्ता तथा राजयोगिनी बीके कृष्णा बहन व बिधूना की सेवा केन्द्र संचालिका बीके  चित्रा बहन के साथ अन्य बीके बहने उपस्थित रही।  इस अवसर पर कार्यक्रम में आ ये सभी अतिथियों का सम्मान बी. के. ऊषा बहन , बीके, सन्जू बहन तथा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन  के द्वारा किया गया।
  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी मनुष्यो मे सुख-शान्ति व सद्भाभावना का विकास किस प्रकार हो इस पर विचार व्यक्त किए गए तथा राजयोग के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने कैसे जिए इस पर प्रकाश डाला गया। औरैया सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका बीके, कृष्णा बहन ने सभी धर्मो के एक पिता परमपिता शिव परमात्मा का परिचय दिया तथा शिव और शंकर मे महान अन्तर को स्पष्ट किया, जिसमे उन्होने बताया कि हम सभी आत्माओ के पिता एक ही परमपिता शिव परमात्मा है हम सब उनकी सन्तान है इसलिए हम सभी को सौहार्द भाव से रहना चाहिये , आपसी मतभेदो को भुला कर एक नये स्वर्णिम समाज़ का निर्माण करना चाहिये, बीके रिया बहन ने राजयोग के माध्यम से गहन शांति की अनुभूति करवायी। बिधुना सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. चित्रा बहन के द्वारा संस्था का परिचय तथा संस्था के उद्देश्यो से परिचय करवाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अभिनय व सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से बच्चो द्वारा सुन्दर स्वर्णिम दुनिया की झांकी प्रस्तुत की गायी, देश -प्रेम मे एक सुन्दर नृत्य तथा व्य्सन मुक्त भारत बनाने के लिये बच्चों तथा ब्र्ह्माकुमारी सुरभी बहन के द्वारा समाज़ को नया सन्देश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे शिव ध्वज को लहराकर झंडे के नीचे सभी को व्यसनमुक्त,  विकारो से मुक्त भारत का निर्माण तथा स्वपरिवर्तन से विश्वपरिवर्तन की शपथ दिलायी गयी और शिव जयन्ती के पर्व पर केक कटिन्ग के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم