खेत मे पानी भरने से हुई फसल बर्बाद

*खेत मे पानी भरने से हुई फसल बर्बाद*

*अछल्दा,औरैया।* विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहम्मदाबाद के निवासी अवदेश ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस के खेत मालिक सरनाम सिंह अपने खेत मे पानी लगा रहे थे। प्रार्थी के खेत के किनारे विपक्षी के खेत से पानी की खंदी कट जाने से पीडित के खेत मे पानी भर गया। जिससे उसके 4 बीघा खेत मे पानी भर गया। पानी भरने से पूरी फसल बर्बाद हो गयी। पीड़ित ने जब खेत मालिक सरनाम सिंह से कहा कि उसकी फसल बर्बाद हो गयी है। जिस पर उपरोक्त विपक्षी ने कहा कि फसल का मुवावजा ले लेना। प्राथी जब मुवावजा लेने गया, तो आजकल करके टरकाते रहे। जब वह दोबारा गया, तो सरनाम सिंह उसे गाली- गलौज करने लगा व मारपीट की धमकी देने लगा, और कहा तुम्हे जो करना कर लो, मैं कुछ नही दूंगा। प्राथी ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने तहरीर लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم