*मालगाड़ी से टकराई गाय बीस मिनट खड़ी रही*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी पूर्वी क्रासिंग के पास शनिवार सुबह 9 बजकर पैतालीस मिनट पर इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। इंजन में मवेशी के अवशेष फंसने से लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। रेलवे की टीम ने मवेशी के अवशेष निकालकर मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पूर्वी क्रासिंग के पास इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से एक मवेशी टकरा गया। इंजन में मवेशी के अवशेष फंसने से लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। रेलवे की टीम ने मवेशी के अवशेष निकालकर मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही।स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों ने इंजन के बंफर हाईट में फंसे मवेशी के अवशेष निकाले। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान दो मालगाड़ियां आउटर सिग्नल पर खड़ी रहीं। क्रासिंग बंद होने के कारण जाम भी लग गया।स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अचानक ट्रैक पर एक मवेशी के आने से हादसा हुआ है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know