*दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर से एक ट्रक के चालक व क्लीनर घायल*
*केबिन काट कर निकाला गया,सैफई रेफर, टूटी पुलिया बनी हादसे का कारण*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के औरैया मार्ग पर आमने सामने दो ट्रको में आपस मे जब जस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद एक ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। जब की दूसरा ट्रक ड्राइवर व क्लीनर उसी में फस गया। वहां से निकल रहे राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने केबिन को काटकर बाहर निकाला।
शनिवार की रात में कन्नौज जनपद के थाना इंदलगढ के गांव गुडा मड़ैया निवासी 45 वर्षीय ड्राइवर हुसैन पुत्र हैबरन व अपने साथी 45 वर्षीय क्लीनर बब्बन खाँन पुत्र बकर अली निवासी राजा का पुरवा थाना सौरिख जिला कन्नौज ट्रक लेकर के राठ में मौरम भरने जा रहे थे। जैसे ही फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित देवरपुर व शेरपुर सरैया के पास में पहुचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई की मौरम भरने जा रहे ट्रक के चालक व क्लीनर ट्रक की केबिन में ही फस गये। तथा दूसरा ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। वहा से निकल रहे राह गिरो ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने ट्रक की केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को कटर मशीन से काट करके बहार निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये। सैफई के लिए रिफर कर दिया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना पुलिया टूटी होने के कारण रोड पर पड़ी मीट्टी व वन वे रोड चालू होने के करण हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know