Top News

भाजपा नेता दीपू सिंह की मुश्किलें और बढ़ी, राइस पर छापा

भाजपा नेता दीपू सिंह की मुश्किलें और बढ़ी, राइस पर छापा। 

औरैया- खबर औरैया जिले से है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह का  हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कोतवाली में  अंदर बैठकर जाति विशेष पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं जिस विषय पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की गई जहां मुश्किल अभी कम नहीं हुई थी की दूसरी तरफ मजिस्ट्रेट रमेश यादव , डी एफ एम ओ सुधांशु शेखर चौबे डीएसओ  शिवमणि ने उनकी राइस मिल पर छापा मारा। जहाँ  पीडीएस अवैध 6000 बोरी चावल बरामद किया गया गरीबों का चावल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की मील पर बरामद हुआ है! जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है! गाली गलौज व धमकी के मामले में जेल मे बन्द है । जेल जाने के बाद मील पर छापा। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने