Top News

भट्टा संचालक से मांगी रंगदारी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

*भट्टा संचालक से मांगी रंगदारी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित भट्टा मालिक से तीन नामजद व एक आज्ञात ब्यक्ति ने भट्टा चलाने के लिए रंगदारी में 20 हजार रुपये की मांग करते हुये जान से मारने की धमकी दी। तथा 10 हजार रुपये लेलिए राहगीरों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया आलमपुर निवासी सुरेश चंद पाल पुत्र गया प्रसाद पाल ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारा ईटो का भट्टा ग्राम नवादा में जय परमहंस ईंट उधोग के नाम से है। पूर्व में भट्टे को सुरेश चंद उर्फ बड़े यादव निवासी ग्राम नवादा किराए पर चलाते थे, मैंने उनसे 1 वर्ष पूर्व अपने भट्टा को करार पूरा होने पर वापस ले लिया था, तब से सुरेश चंद गुंडई के बल पर भट्टे को पुनः अपने कब्जे में लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जब मैंने भट्टा स्वयं चलाने के लिए  कहा तो सुरेश चंद यादव भट्टा देने से इंकार कर दिया, और मुझसे कहा कि भट्टा चलाओ गे तो मुझे 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे। अगर नहीं दोगे तो भट्टा नही चलाने देगे। परिणाम भुगतने की धमकी दी। 26 फरवरी दिन शनिवार की देर रात्रि 9:30 बजे मैं अपने भट्टे से बाहर निकलकर रोड पर टहल रहा था। तभी सुरेश चंद यादव अपने साथी शौकत अली पुत्र रसूल वक्त, लईक पुत्र मुन्ना निवासीगण हसनपुर थाना फफूंद अपने एक अज्ञात युवक के साथ चार पहिया गाड़ी से आ गए और मुझे गाली गलौज करते हुए कहा कि भट्टे में आग पड़ गई है। और मुझे अभी तक 20 हजार रुपये नही मिले हैं। और मेरे साथ बत्तमीजी करने लगे तथा 20 हजार रुपये की मांग करने लगे हमारे पास 10 हजार रुपये पड़े थे जो मैने दे दिए। चीख पुकार की आवाज सुनकर शैलेंद्र कुमार पुत्र शादी लाल निवासी बल्लापुर थाना अजीतमल व उमेश चंद निवासी पसईपुर केशमपुर थाना फफूंद मौके पर आ गए। भीड़ इकट्ठा होते देख सुरेश चंद यादव मेरा पर्स रुपयों सहित फेक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
*क्या बोले जिम्मेदार*
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि भट्टा संचालक से तीन ब्यक्ति रुपये मांग रहे थे। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा तीनो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने