*डंपर की रगड़ से वाइक सवार दंपत्ति घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेंत्र के नेशनल हाइवे करमपुर के समीप एक डंपर साइड़ रगड़ लगने से वाइक का संतुलन विगड गया, और दोनो रोड़ पर गिरकर घायल हो गए। वही किसी राहगीर ने 108 को जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया।
रविवार की दोपहार करीब दो बजे भूप सिंह (62) वर्ष पुत्र भारत सिंह पता रामपुरा पोस्ट बरौना कला थाना एरवाकटरा अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ कोतवाली क्षेंत्र के नेशनल हाइवे करमपुर के समीप पहुंचा ही था, तभी रोड़ किनारे खडे डंपर चालक ने डंपर आगे बढ़ा दिया जिससे डंपर की साइड वाइक से रगड गई वाइक चालक अपनी पत्नी समेत अनियंत्रित होकर रोड़ घिसटकर गिर गया। जिससे वह दोनो गंभीर रूप सें घायल हो गए। देखते ही लोगो की भीड़ इकटठा हो गई वही किसी राहगीर ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेस को जानकारी दी सूचना पर पहुंची एंबुलेस ने घायलों को 50 शैय्या जिला अस्पताल में भर्ती किया। वही भूप सिंह ने बताया कि वह रौतियापुर किसी काम से जा रहा था खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know