*टायर फटने से ट्रक चालक को कस्वे के लोगो ने की मारपीट*
*अछल्दा,औरैया।* टायर फटने पर की ट्रक चालक की मारपीट कस्बे के हरीगंज बाजार में मंगलवार को सुबह ट्रक का टायर फटने गिट्टी उछली जिससे लोगों की दुकानों के शटरो में जा लगी इसी के चलते हरीगंज बाजार के कुछ दुकानदारों ने मारपीट कर दी मौके पर किसी भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर किसी तरह बचाकर पुलिस के हवाले किया गया। वही मौके पर पहुचे कस्वा इंचार्ज हरिकेश गुप्ता ने मारपीट करने वालो को पकड़ कर थाने ले आई और ट्रक चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। ट्रक के टायर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। जिससे हडकंप मच गया आसपास के लोग दौड़ कर पहुचे तो देखा कि ट्रक का टायर फट गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know