लगातार बढ़ती जा रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें!
औरैया(उत्तर प्रदेश)- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह भाजपा नेता को
कोतवाली में अभद्रता करना भारी पड़ रहा है। क्योंकि उनकी मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। औरैया पुलिस के द्वारा उनके असलहा जब्त किए जा चुके हैं,जिन्हें निरस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही एक हत्या के आरोप का मामला और धान घोटाला के मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। साल 2018 में कोतवाली में तैनात सिपाही सचेंडी कानपुर निवासी शिवबहादुर का शव नाले में पड़ा मिला था। दीपू सिंह पर हत्या का आरोप लगा था। उस समय मामला दब गया था। अब फिर मृतक सिपाही के भाई राम बहादुर ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ! उसने बताया दीपू ने जिला पंचायत में नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे रुपए मांगने पर हत्या की गई। इसके अलावा गल्ला मंडी के दो दर्जन से अधिक गल्ला आढ़ती व किसानों ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया 2017 में तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने अपने मुनीम व एक अन्य साथी के साथ मिलकर किसानों व आढ़तियों से पांच करोड़ से अधिक का धान खरीदा था। रुपया मांगने पर दीपू सिंह ने मना कर दिया था। किसानों द्वारा अपना पैसा मांगने पर उनको धमकाया गया। तत्कालीन समय में राजनीतिक दबाव के चलते आढ़तियों से जबरन पूरा भुगतान मिलने की बात लिखा कर ले ली गई। जबकि उन्हें आधा भुगतान किया गया। पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है। डीएम सुनील वर्मा ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने दीपू सिंह के दो असलहे भी जब्त कर लिए है जिनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know