*दो युवकों ने किया युवती के साथ बलात्कार, मुकदमा*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने प्लाट से पढ़ कर रात्रि में घर जा रही एक युवती से दो लड़कों ने पकड़ कर प्लाट पर ले जाकर के छेड़छाड़ करने के बाद बलात्कार किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है, कि मंगलवार की रात्रि में अपने प्लाट पर पढ़ने गई हुई थी। पढ़ाई करके वापस घर जा रही थी। जैसे ही रास्ते मे पहुचे तभी गांव के ही दो युवक आये और पीछे से पकड़ लिया, तथा मुह बन्द करके उसको अपने प्लाट पर ले गये। जहां पर मुंह में कपड़ा बांधकर के उसके साथ बलात्कार किया। तथा कहा कि अगर तुमने कही इस बात को कहा तो तुमको जानसे मार देंगे। पीड़िता ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन थाने लेकर आये। जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवको की तलाश तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know