Top News

गांधी जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*गांधी जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*युवा देश के भविष्य होते हैं उनकी प्रगति के बगैर विकास असंभव समन्वयक* 

*औरैया।* नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन संवेदना ग्रुप के हाल में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनवर वारसी जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने कहा युवा देश का भविष्य होते है। उनकी प्रगति के अभाव में विकास असंभव युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र लगातार तत्पर है। संवेदना ग्रुप के हॉल मैं ब्लॉक स्तरीय चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में शामिल किया गया।   
         प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय सुनाया गया। निर्णायक दल  ज्ञान सक्सेना , गुरु प्रताप सिंह ने अपना निर्णय सुनाते हुए गायन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता अक्षम सक्सेना , द्वितीय आद्या मिश्रा , तृतीय  भूमि यादव रहे। जबकि नृत्य प्रतियोगिता की प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी अंजली , द्वितीय स्थान अंतरा सोनी व तृतीय स्थान आस्था यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की समापन अवसर पर संवेदना ग्रुप के प्रभारी सक्षम सेंगर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगाचार्य अजय राजपूत , राजू गुप्ता , अखिलेश गुप्ता , सरदार हरविंदर सिंह , लेखाकार श्रावण बाथम के अलावा नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागी आयुष , अनुज , शिवपूजन , अंजना शिवम , जागृति , देवेंद्र व गौरव इत्यादि नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यापक प्रवीण पाल ने कविता डांस कर खूब तालियां बटोरी। दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुक्त कंठ से इटावा से पधारे जयेश मिश्रा ने किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने