Top News

बिधूना कोतवाली के कस्बा रुरुगंज स्थित उप डाकघर में

औरैया रुरुगंज।

बिधूना कोतवाली के कस्बा रुरुगंज स्थित उप डाकघर में बुधवार की रात चोरी का प्रयास किया गया। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया। हालांकि चोर मौके पर से कुछ नहीं ले जा सके लेकिन मौके पर दस्तावेज अस्त व्यस्त पड़े थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरी घटना का जायजा लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। खास बात ये है कि उप डाकघर में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है। वहीं इस बार दूसरी दफा चोरी का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने पोस्ट मास्टर से पूछताछ की।

रुरुगंज कस्बे में उप डाकघर है, जहां पर हर दिन लेनदेन का कार्य होता है। बुधवार की शाम लेनदेन होने के बाद उप डाकघर में ताला लटक गया और अधिकारी-कर्मचारी घरों को चले गए। रात में चोर उप डाकघर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर तिजोरी तक पहुंच गए। उप डाकघर के खजाने की कुंडी काटकर तिजोरी का ताला व पास में रखी अलमारी में रखे कागज के बीच पैसे की छानबीन की, लेकिन वह चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। सुबह जब लोगों ने दरवाजे के ताले टूटे देख चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने पुलिस व पोस्टमास्टर को सूचना दी। वहीं सूचना की जानकारी मिलते ही स्टाफ के साथ आम लोग भी मौके पर पहुंचे। गौर रहे कि दो साल पहले भी उप डाकघर में सेंध लगाकर हजारों की नगदी व जरूरी कागजात पार कर दिए थे।

पोस्टमास्टर ने बताया कि हालांकि चोरों के हाथ कोई नकदी नहीं लगी परंतु दस्तावेज आदि उन्होंने अस्त-व्यस्त कर दिए। उधर सीसी टीवी कैमरा न होने के चलते पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। पोस्टमास्टर देवेश त्रिपाठी ने कहा कि इस बारे में कहा कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने