बर्फीली हवाओं के साथ हो रही बेमौसम बारिश फसलों पर कहर बनी

*बर्फीली हवाओं के साथ हो रही बेमौसम बारिश फसलों पर कहर बनी*

*हाड मांस कपाऊ ठंड ने बेघर आसरा गरीबों की मुसीबतें बढ़ाई*

*बिधूना,औरैया।* बीती रात से सर्द बर्फीली हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही वेमौसम बारिश सरसों आलू समेत कई फसलों पर कहर बनकर टूट रही है। वही इस बारिश से हाड मांस कंपाऊ ठंड बढ़ने से बेघर बेआसरा गरीबों की भी अधिक मुसीबतें बढ़ गई है। मौसम का मिजाज अचानक गड़बड़ाने से बीती रात से सर्द बर्फीली हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बेमौसम बारिश सरसों आलू चना मटर सब्जी आदि की फसलों पर कहर बनकर टूटती नजर आ रही है। हालांकि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए जरूर वरदान मानी जा रही है लेकिन इस बार किसानों द्वारा आर्थिक तंगी व कर्जदारी से उबरने के लिए बड़े पैमाने पर लागत लगाकर अधिकांश क्षेत्रफल में सरसों व आलू का उत्पादन किया गया हैलेकिन किसानों के इन अरमानों पर इस बेमौसम बारिश में फिर एक बार पानी फेर दिया है जिससे किसानों की चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी हुई है। यही नहीं बारिश के साथ सर्द बर्फीली हवाएं चलने से हाड मांस कंपाऊ ठंड बढ़ गई है जिससे बेघर बेआसरा गरीबों के साथ रोज खाने कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों राहगीरों की दिक्कतें भी अधिक बढ़ गई हैं। इस बेमौसम बारिश और ठंड के कारण पशु पक्षी भी बुरी तरह बेहाल हो रहे हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم