Top News

गुमसुदा युवक का शव एरवा नाला में तैहरता मिला

एरवाकटरा औरैया ।
गुमसुदा युवक का शव एरवा नाला में तैहरता मिला ।
एरवा कटरा  नाला की पुलिया के पास एक अज्ञात युवक का शव देखा गया जो अनुमान लगाया जा रहा है कि जानवरों ने नोच नोच कर चेहरा एवं हाथ  बुरी तरह से नष्ट कर दिया वही अज्ञात व्यक्ति की जब गांव में खबर फैली तो  पहचान मृतक युवक रामकिशोर उम्र 27 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह जाटव निवासी ऐरवा टिकटा थाना एरवाकटरा बताया गया ।
वह कस्बा के एक आढ़त  पर पल्लेदारी का काम करता था मृतक 17 दिसंबर से गायब था जिसको  लोगों ने काफी खोजबीन की । 20 दिसम्बर को मृतल के पिता कुँअर सिंह को मृतकस्थल से लगभग 100 मीटर दूर उसकी चप्पलें पड़ी मिली थी । 25 दिसंबर को एरवाकटरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी  
आज दोपहर 2 बजे  कुछ लोगो ने उसका शव एरवा माइनर में तैहरता हुआ देखा तो उक्त खबर गांव में तेजी से फैल गयी ।
सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
मृतक अपने चार भाइयो में तीसरे नम्बर का था । 
मृतक के पिता कुँअर सिंह  अचेत अवस्था मे देखे गए ।
मृतक की माँ का रो -रोकर बुरा हाल है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم